उत्तराखंड की वादियों में बसा हुआ लैंसडाउन एक बहुत ही खूबसूरत नगर नगर है लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आता है अगर आप उत्तराखंड की वादियों में घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए काफी शानदार रहेगी! दोस्तों लैंसडौन को एक छावनी शहर के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर गढ़वाल राइफल्स का मुख्य कार्यालय भी स्थित है एवं यहां पर गढ़वाल राइफल से जुड़ी काफी सारी चीजे की झलक आप आसानी से पा सकते हैं! प्राकृतिक सौंदर्य के हिसाब से इस जगह में या इस इलाके में घूमने एवं देखने के लिए काफी कुछ है!
लैंसडाउन - प्रकृति की गोद में बसा हुआ एक खूबसूरत नगर
यहां से दूर पहाड़ी पर बर्फीली चोटियों एवं पहाड़ों के अनोखे दृश्य देखे जाते हैं एवं दूर-दूर तक फैले हुए पर्वत और उनके बीच बने हुए छोटे छोटे गांव भी आप आराम से देख सकते हैं लैंसडाउन में 100 साल से भी ज्यादा पुराना एक सेंट मैरी चर्च भी बना हुआ है जिसे आप देख सकते हैं ! यहां पर एक तालाब भी बहुत प्रसिद्ध है जिसे भुल्ला ताल नाम से जाना जाता है एवं इस इस तालाब या फिर झील में नौकायन सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध है! यहां पर एक माता संतोषी मां का मंदिर है जो कि एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है जहां से सूर्यास्त का बेहतरीन नजारा आप आसानी से देख सकते हैं !
यहां पर फैली हुई हरियाली आपको एक अनोखी और अलग ही दुनिया का एहसास कराती है यह एक बेहतरीन खूबसूरत पहाड़ी है जहां पर आप अपनी छुट्टियों का पूरी तरह से आनंद उठा सकते हैं!
अब आपको बताते हैं लैंसडाउन की भौगोलिक दृष्टि के बारे में!
यह हिल स्टेशन लैंसडाउन को अंग्रेजों ने वर्ष 1887 में बसाया था यहां का एरिया 6.9 वर्ग किलोमीटर है लैंसडाउन की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 1706 मीटर है यहां की यहां की मुख्य भाषा हिंदी एवं गढ़वाली है ! यह स्थान हमेशा से स्वतंत्र कई सारे स्वतंत्रता आंदोलन का गवाह भी रहा है यहां पर साल में काफी सारे लोग अथवा सैलानी आते हैं एवं इस प्रकृति की अनोखी छटा का आनंद लेते हैं !
यह जगह यानी कि लैंसडाउन पूरी तरह से दाल और देवदार के वृक्षों से घिरा हुआ है एवं आप यहां पर जब पहुंचेंगे तो आपको सचमुच ही प्रकृति की एक अनोखी छटा देखने का मौका मिलेगा एवं आपका मन इस जगह पर आकर काफी शांत हो जाएगा एवं आप अपनी रोजमर्रा की तेज जिंदगी से कुछ समय के लिए यहां पर आराम कर सकते हैं और वादियों का पूरा मजा ले सकते हैं!
आगे बढ़ते हैं हम कि आप किस तरह से लैंसडाउन में पहुंच सकते हैं!
राजधानी दिल्ली से लैंसडाउन लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है एवं यहां पर विभिन्न मार्गों के द्वारा पहुंचा जा सकता है सबसे पहले सड़क मार्ग द्वारा लैंसडाउन काफी सारे शहरों से जुड़ा हुआ है एवं सबसे नजदीक शहर यहां से कोटद्वार है जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर है तो आप कहीं से भी कोटद्वार के लिए आसानी से बस ले सकते हैं या फिर आप टैक्सी से लैंसडाउन तक पहुंच सकते हैं !
सबसे नजदीकी रेलवे मार्ग कोटद्वार रेलवे स्टेशन है और जैसा कि ऊपर बताया ही गया है कि कोटद्वार से लैंसडाउन लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो यहां से आप आसानी से कोई टैक्सी या बस ले सकते हैं और लैंसडाउन तक पहुंच सकते हैं !
हवाई अड्डे की बात करें तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है देहरादून जोलीग्रांट जो कि लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है!
अगर आपके मन में लैंसडाउन से लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमें लिख सकते हैं और हमें खुशी होगी कि हम आप तक सारी जानकारी पहुंचाएं इसके लिए आप वेबसाइट के कांटेक्ट इस पेज पर जाएं और हमें ईमेल करें धन्यवाद!
Comments
Post a Comment
Thanks for your feedback, If you have any query so pls attach your email address with your comment, then we will respond to your comments.