कुम्भ मेला २०२१ अपने निर्धारित समय से ही होगा | मुख्यमंत्री जी ने खुद दी जानकारी
कुम्भ मेला २०२१ में होने वाला है अपने निर्धारित तिथि के अनुसार ही होगा और उत्तराखंड के वर्त्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वयं इसकी जानकारी दी। और यह भी कहा है की सारी तैयारियां जारी है और हर योजना को क्रियान्वन में लाया जा रहा है।
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की कुम्भ मेला हर १२ साल में हरिद्वार तथा अन्य स्थलों पर होता है जो की इस साल हरिद्वार में होने वाला है। लेकिन पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यह खबर आ रही थी की कुम्भ मेले को एक साल शायद आगे बढ़ाया जाये। और इस साल स्थगित किया जा सकता है। लेकिन आखाड़ों केमहामंडलेश्वरों तथा अन्य मेला सभा के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया और सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा की २०२१ में ही कुम्भ मेले का आगाज किया जाएगा।
क्योंकि इस साल कोरोना वायरस के चलते चारधाम यात्रा उत्तराखंड भी बंद रही और जिस कारण प्रदेश में पर्यटन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ। और अन्य व्यवसाय भी बंद होने की कगार पर हैं। इसलिए अगर कुम्भ मेला २०२१ में होता है तो पर्यटन को शायद फिर से एक बार गति मिले।
शनिवार को हुई चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले से सम्बंधित कार्यों को १५ दिसंबर से पहले पूर्ण करने के आदेश दिए। तथा मनसा देवी हिल बाईपास की सड़क को भी मेले के दौरान चालू करने के निर्देश दिए एवं उसमे तथा अन्य सडकों के भी निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अगले साल १० जनवरी से ही कुम्भ मेले का सुभारम्भ हो जायेगा जो की आगे फरवरी तक चलेगा।
उत्तराखंड से जुडी हुई ख़बरों के लिए बने रहिये हमारे साथ।
Comments
Post a Comment
Thanks for your feedback, If you have any query so pls attach your email address with your comment, then we will respond to your comments.