वैसे तो देव भूमि उत्तराखंड हर जगह पर एक अनोखी झलक मिलती है अर्थात हर जगह अपने आप में एक अनोखी छटा बिखेर हुए हैं इसी तरह आज हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तराखंड के एक बहुत ही खूबसूरत पर्वतीय स्थल के बारे में इस जगह का नाम है मुनस्यारी!
मुनस्यारी एक बहुत ही खूबसूरत पर्वतीय स्थल है यह उत्तराखंड में जिला पिथौरागढ़ के साथ में जुड़ा हुआ एक क्षेत्र है जो एक तरफ तो तिब्बत सीमा से लगा हुआ है और दूसरी तरफ नेपाल से सटा हुआ है!
मुनस्यारी- पर्वतमालाओं में बसा एक खूबसूरत स्थल
यह इलाका पूरी तरह से पर्वतमालाओं से घिरा हुआ है मुनस्यारी के सामने महान हिमालय श्रृंखला का विश्व प्रसिद्ध पंचोली पर्वत जो कि हिमालय की 5 चोटियां हैं एवं जो कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार पांडवों के स्वर्गारोहण का प्रतीक माना जाता है यह जगह अपने आप मे एक अलग ही खूबसूरती बिखरे हुए हैं!
अगर हम यहां के मौसम की बात करें तो पूरे वर्ष ही यहां का मौसम बहुत ही शानदार रहता है लेकिन अप्रैल मई और सितंबर अक्टूबर एवं नवंबर का महीना सबसे बेहतरीन है! आपको यात्रा करने के लिए यहां पर चारो रितुओं का संपूर्ण रूप से आनंद लिया जा सकता है मुनस्यारी तक आप बस द्वारा या टैक्सी के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं!
आइए आपको बताते हैं यहां पर घूमने लायक जगहों के बारे में सच बताएं तो यह पूरा इलाका है घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह हो यहां पर अनेक छोटे-छोटे गांव आपको रास्ते में देखने के लिए मिलेंगे मुनस्यारी में सर्दियों में काफी बर्फ गिरती है एवं आप इस बर्फबारी का आसानी से आनंद ले सकते है!
अगर आप मुनस्यारी जाना चाहते हैं तो यह हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लगभग 295 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आप हल्द्वानी तक आसानी से किसी भी शहर से रेलवे से आ जा सकते हैं हल्द्वानी से मुनस्यारी तक जाने के बीच में आपको कई सारे बेहतरीन पर्वत मालाएं एवं अनेक पर्वतीय स्थल देखने को मिलेंगे!
हल्द्वानी के बाद काठगोदाम से आप मुनस्यारी के लिए बस यात्रा कर सकते हैं ! यहां से काठगोदाम से चलने पर आपको रास्ते मैं आपको भीमताल भी मिलेगा और उसके बाद आता है अल्मोड़ा शहर जहां पर रास्ते में आपको प्रसिद्ध चितई मंदिर मिलेगा ! यहां से आगे चलने पर आपको कई सारे पर्वतीय छोटे-छोटे इलाके मिलेंगे अंत में आता है काला मुनि जिसे पार करने के बाद आता है मुनस्यारी जिसकी खूबसूरती अपने आप में बहुत ही निराली है ! मुनस्यारी में ठहरने के लिए आपको काफी सारे गेस्ट हाउस लॉज एवं होटल मिल जाएंगे गर्मी के सीजन में यहां पर होटल लॉज एवं गेस्ट हाउस काफी खचाखच भरे रहते हैं इसीलिए आने से पहले आप यहां के होटल की बुकिंग जरूर करा लें जिससे कि आपको यहां पर पहुंचकर कोई भी असुविधा ना हो ! यहां पर सिर्फ देश से ही नहीं अपितु विदेशी पर्यटकों की भीड़ भाड़ भी काफी ज्यादा रहती है विदेशी पर्यटक यहां पर खासकर ट्रैकिंग के लिए आते हैं!
यहां पर बोली जाने वाली भाषाएं हिंदी और पहाड़ी भाषाएं यहां के अधिकतर लोग कृषि कार्य में लगे रहते हैं!
अब आपको यहां की भौगोलिक दृष्टि के बारे में थोड़ा सा बताते हैं मुनस्यारी इलाका उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बसा हुआ है जो कि समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ह!
मुनस्यारी को बर्फ का इलाका भी कहा जाता है मुनस्यारी गोरी गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है और यह एक तेजी से बढ़ता हुआ बेहतरीन पर्यटक स्थल बन रहा है यहां पर आप अपना कैमरा लेकर भी जा सकते हैं और यहां की बेहतरीन तस्वीरें आसानी से कैमरे में कैद कर सकते हैं!
तो कैसा लगा आपको यह लेख आप जरूर हमें बताएं और अगर आपको यहां की यात्रा करनी हो लेकिन समझना आ रहा हूं कि कैसे शुरू करें तो आप हम से सलाह ले सकते हैं!
अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमें जरूर लिखें धन्यवाद!
Nicee
ReplyDelete