Skip to main content

उत्तराखंड राज्य के अंदर अब नहीं होगी ई पास परमिशन की जरुरत लेकिन कुछ शर्तों के साथ।

उत्तराखंड राज्य के अंदर अब नहीं होगी ई पास परमिशन की जरुरत लेकिन कुछ शर्तों के साथ। 

जैसा की हम सभी लोग जानते ही हैं की इस समय कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं और इस वक़्त वो गाना याद आता हैं की आ अब लौट चलें। लेकिन इस वायरस के केस कुछ इस तरह बढ़ रहे हैं की घर जाने के पहले या फिर कहें की घर पहुँचने से पहले आपको १४ या फिर २८ दिन के लिए क्वारंटाइन करना पड़ेगा और अपने घर पर नहीं कही स्कूल में या फिर किसी ऐसी जगह पर जहाँ से आप लोगों के संपर्क में न आ पाएं।




खैर बात तो बिलकुल सही भी है क्योंकि कोई नहीं चाहेगा की बीमारी उसके घर पर पहुंचे।

जहाँ तक उत्तराखंड की बात करें, यहाँ पर कुमाऊँ और गढ़वाल दो तरह के रीजन बने हुए हैं जिनमे क्रमशः ७ और ६ जिले हैं।  हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में पहाड़ एवं पहाड़ी लोग बसे हुए हैं।  पहाड़ से काफी संख्या में लोग कार्य हेतु एवं रोजगार की तलाश में शहरों की तरफ अपना रुख करते हैं। लेकिन इस महामारी के कारण लोगों का रोजगार ठप हो चूका है और जो लोग काफी समय से पहाड़ों से दूर थे वापस अपने घर गांव आना चाहते हैं और आ भी रहे हैं।
 लेकिन यहाँ आने के लिए आपको पास बनाने की जरुरत रहेगी।  अगर आप किसी अन्य राज्य से उत्तराखंड में आना चाहते हैं तो हम यह लेख जरूर पढ़े आपको कुछ न कुछ मदद पास बनाने में जरूर मिलेगी।

जाने कैसे बनाये पास उत्तराखंड में बाहर से आने या जाने के लिए 

लेकिन अगर आप उत्तराखंड के ही किसी अन्य जिले में रहते हैं और अपने घर किसी अन्य जिले में जाना चाहते हैं तो आप बिना पास के भी आ और जा सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपको कुछ शर्तें जानना आवश्यक है।

सर्वप्रथम इसके लिए कुछ समय निर्धारित किया गया है जो की सुबह ७ बजे से लेकर शांयकाल ४ बजे तक है। इस बीच आप जा और आ सकते हैं।

दूसरा आपको उत्तराखंड के अंतर्गत ही जाना होगा यानि की अगर आप देहरादून से काशीपुर या फिर टनकपुर, चम्पावत जाना चाहते हैं तो आपको गढ़वाल से होकर जाना पड़ेगा न की उत्तर प्रदेश होते हुए।  जो की एक सरल मार्ग तो है पर अगर आप उत्तर प्रदेश यानि की बीच में नजीबाबाद धामपुर होते हुए जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परमिशन अथवा ई पास की जरुरत पड़ेगी।  लेकिन अगर आप गढ़वाल के सारे जिलों को पार करते हुए जाना चाहते हैं तो यह रास्ता आपको काफी लम्बा पड़ेगा।
 इसीलिए जब भी आप उत्तराखंड में ही किसी अन्य जिले में जाना चाहते हैं तो पहले ही सोच लें या फिर एक पास बना लें।

पास बनाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोग ऑन करना पड़ेगा और अपना पंजीकरण करना होगा।

तो दोस्तों इस सन्दर्भ में अगर आपको कहीं पर लग रहा की आपको थोड़ा और जानकारी मील जाती तो अच्छा होता।  तो आप लोग बिना फ़िक्र के हमें नीचे कमेंट लिंखे।  हम कोशिश करेंगे की आप तक पूरी जानकारी पहुंचाए।

धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

Sridev Suman University BA, B.Com, MA, M.Com Date Sheet 2014 Notification

Sridev Suman University BA, B.Com, MA, M.Com Date Sheet 2014 Notification: - The Sridev Suman University is now a popular University of Uttarakhand; the University head quarter is situated in the Badshahithol Tehri Garhwal Uttarakhand. As now the University has notify for the upcoming BA, B.Com, MA, and M.Com Date sheet 2014. There are many of students are waiting for their examination date sheet of given courses 2014. And the University is providing private courses for all the students of Garhwal Uttarakhand.

MBBS counseling Uttarakhand July 2013

Now NEET-UG Entrance exams result for this current year is released and all students are waiting for their admission on Govt. collages. So keep reading our updates for more details about Counseling and merit lists for the collages. In Uttarakhand there are only two medical collages of central Govt. where every student wants the admission, but they can take the admission that have good ranking in NEET-UG (National Eligibility Cum Entrance Test). There are only 170 Seats in Govt. Collages in Uttarakhand. So good merit is must have for the Admission.

Date Sheet of Sridev Suman University 2013

Sridev Suman University is conducting BA 1 st Year Private, B.Com 1 st Year Private, MA 1 st Year Private, M.Com 1 st Private exam this year, because Hemwanti Nandan Bahuguna Garhwal University give the responsibility of theses examination to Suman university. Yesterday the Date sheet is of the university is released. Now candidates can check here the dates of their examination, but it is not completely released I mean to say that the starting and ending date of examination is out but the complete date sheet is update soon by university.